IPL 2018 : Rajasthan Royals Predicted XI against Kolkata Knight Riders | वनइंडिया हिंदी

2018-05-14 53

Rajasthan Royals will look forward to continue their winning momentum in IPL 2018. Rajasthan royals have 12 points in 12 matches. Once Again all eye will be on Jos Buttler. Buttler has smashed five consecutive fifty in IPL 2018. Buttler also has Chances to break Virender sehwag's consecutive fifty record. Worst Part of the team is except buttler, None of the batsman has proved their worth in the team and ben stokes is one of them. here is the possible XI of Rajasthan Royals.

मंगलवार को इडेन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जाएगा. राजस्थान रॉयल्स की नजरें अब प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए टिकी हुई है. राजस्थान के इस समय 12 अंक है. हालांकि, रनरेट के मामले में टीम कोलकाता से पीछे है. राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे अच्छी बात ये हैं कि जोस बटलर फॉर्म में हैं. और सबसे खराब बात भी ये है कि सिर्फ बटलर ही चल पा रहे हैं. अजिंक्य रहाणे, स्टोक्स, सैमसन जैसे खिलाड़ी सही से प्रदर्शन दिखाने में नाकामयाब रहे हैं. हालांकि, फिनिशर के रोल में कृष्णप्पा गौतम ने अच्छा किया है. जोफ्रा आर्चर पर एक बार फिर सबकी निगाहें रहेंगी. हो सकता है इस मैच में डार्सी शोर्ट को खेलने का मौका न मिले. पिछले कई मैचों से डार्सी फ्लॉप चल रहे हैं. आइये आपको बताते हैं किन खिलाड़ियों को मिल सकती है राजस्थान रॉयल्स टीम में जगह :